Maharajganj

बड़ी खबर : स्टेट जीएसटी टीम की छापेमारी से महराजगंज में मचा हड़कंप


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- 
राज्य कर विभाग (एसजीएसटी) ने प्रदेश में टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ सोमवार को प्रदेश के 71 जिलों में एक साथ जांच करायी। इसकी तपिश नेपाल बार्डर से सटे महराजगंज जिले में भी देखने को मिली। डिप्टी कमिश्नर जीएसटी आरपी चौरसिया के नेतृत्व में तीन टीमों ने महराजगंज नगर पालिका परिषद में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की जांच की। इस कार्रवाई से शहर में सनसनी मच गई। फरेंदा रोड पर कोतवाली के सामने एक साइकिल स्टोर व कॉलेज रोड पर बस स्टेशन के समीप एक रेडिमेड कपड़े की दुकान में टीम पहुंच कर जीएसटी में कर लेकर स्टाक के विवरण की जांच की। जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की जानकारी दी जाएगी।
गौरतलब है कि प्रदेश के 71 जिलों में टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ एसजीएसटी की कुल 248 टीम एक साथ जांच करने प्रतिष्ठानों पर पहुंची। टीम के अफसरों के मुताबिक राज्य कर विभाग को लगातार मिल रहे इनपुट के अनुसार कई व्यापारियों द्वारा बगैर बिल के माल की बिक्री कर काफी मात्रा में टैक्स चोरी की जा रही थी। जिसके विरूद्ध राज्य कर विभाग (एसजीएसटी) द्वारा छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है । राज्य कर अधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि जांच के दौरान दुकानों के पूरे स्टाक का विवरण नोट  किया जा रहा है। यह मिलान किया जा रहा है कि स्टाक घोषित है या अघोषित। जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी।

यह भी पढ़ें : चार उपनिरीक्षक सहित 14 के तबादले, अंकित सिंह बने सोनौली के चौकी इंचार्ज